Theedusarthi.com आपके लिए प्रतिदिन का करेंट अफेयर्स एवं सामान्य अध्ययन एकपंक्तिीय प्रश्न सीरिज लेकर आता है, जो आपकी आने वाली परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। हमारा उद्देश्य है कि परीक्षाओं एवं दैनिक जीवन में आप सफल हो, परीक्षाओं में एक भी प्रश्न आपसे छुट न पाएं
- बिहार की पहली महिला मेयर है— सीता साहू
- रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेनाओं को कितने रकम तक की खरीद की छूट दी है—300 करोड़
- आर्या योजना भारत के कितने जिलों में लागू होगी— 720
- भारत की स्वदेशी क्योरश्योर कीट को किस संस्थान ने बनाया है— आईआईटी दिल्ली
- दुग्ध से संबंधित अमूल की स्थापना हुई थी— 1946
- अमेरीका ने परमाणु बम का पहला परीक्षण कब किया था— 16 जुलाई 1945
- विश्व युवा कौशल दिवस किस दिन मनाया जाता है— 15 जुलाई
- रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किस वर्ष तक कार्बन उत्सर्जन शून्य करने का लक्ष्य रखा है— 2035
- लासेंट की रिपोर्ट के अनुसार इस सदी के अंत तक भारत की आबादी होगी— 1.09 अरब
- 16 जुलाई को कॉमन सर्विस सेंटर डे किस वर्ष से मनाया जा रहा है— 2011
- ग्लोबल ह्यूमैनेटेरियन अवार्ड 2020 के लिए किसे बेस्ट पब्लिसिस्ट का पुरस्कार दिया गया—सचिन अवस्थी
- किसके अनुसार रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया के छठे अमीर आदमी है— ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स
- एशियाई विकास बैंक ने किसे नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया है— अशोक लवासा
- टाटा समूह के अध्यक्ष नटराजन चन्द्रशेखरन् है— नटराजन चन्द्रशेखरन्
- केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वदेश निर्मित किस बिमारी के टिके को मंजूरी दे दी है— न्यूमोनिया
- चारकुला नृत्य किस राज्य से संबंधित है— उत्तर प्रदेश
- हरित गृह प्रभाव किस गैस की मात्रा के कारण बढ़ता है— कार्बन डाई आक्साइड
- किस शहर में 2020 के ओलंपिक खेल आयोजित किया जाना था— टोक्यो, जापान
- बिहार की साक्षरता दर है— 63.82 प्रतिशत
- नेपाल की राजधानी काठमांडू का क्षेत्रफल है— 600 वर्गकिलोमीटर