Theedusarthi.com आपके लिए प्रतिदिन का करेंट अफेयर्स एवं सामान्य अध्ययन एकपंक्तिीय प्रश्न सीरिज लेकर आता है, जो आपकी आने वाली परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। हमारा उद्देश्य है कि परीक्षाओं एवं दैनिक जीवन में आप सफल हो, परीक्षाओं में एक भी प्रश्न आपसे छुट न पाएं।
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सचिव है— रजनीश जैन
- राजस्थान विधानसभा में सीटों की संख्या है— 200
- गूगल भारत में कितने हजार करोड़ रूपये निवेश करेगा— 75 हजार करोड़
- प्लूटो पर जाने वाला पहला अंतरिक्ष यान था— नासा का न्यू हॉरिजन
- BBC की स्थापना हुई थी— 1927 ई. में
- रोमांसिंग विद लाइफ किसकी आत्मकथा है— देव आनंद
- पद्मनाभस्वामी मंदिर किस राज्य में स्थित है— केरल
- भारत में सबसे अधिक संपत्ती वाले मंदिर की संपत्ति है— 20 बिलियन डॉलर
- बैष्णों माता मंदिर की साल भर की आय है— लगभग 500 करोड़ रूपये
- बिवादित बाबरी मस्जिद ढहाएं जाने के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे— कल्याण सिंह
- किस संस्था ने कहा है कि 2025 तक विश्व में कार्बनडाई आक्साइड की मात्रा सारे रिकार्ड तोड़ देगी— यूनिवर्सिटी आफ साउथहैम्पटन
- अंग्रजी शब्दकोष का पिता कहा जाता है— सैम्युल जॉनसन
- क्षय रोग के रोकथाम के लिए कौन सा टीका लगाया जाता है— बी.सी.जी.
- बाघ का जीवनकाल कितना वर्ष होता है— लगभग 30 वर्ष
- शुतुरमुर्ग के अंडे का वजन कितना होता है—1.5 किलोग्राम
- चाइना कप किस खेल से संबंधित है— जिम्नास्टिक
- भारत का प्रथम खुला विश्वविद्यालय है— आंध्र प्रदेश खुला विश्वविद्यालय
- ताप बढ़ने पर द्रवों की श्यानता पर क्या असर पड़ता है— घट जाती है
- राज्यों में विधान परिषद की स्थापना और समाप्ति का वर्णन किस अनुच्छेद में है— अनुच्छेद 169
- राष्ट्रीय बाल भवन की वित्तीय व्यवस्था किसके द्वारा की जाती है— मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं स्कूल शिक्षा विभाग