Theedusarthi.com आपके लिए प्रतिदिन का करेंट अफेयर्स एवं सामान्य अध्ययन एकपंक्तिीय प्रश्न सीरिज लेकर आता है, जो आपकी आने वाली परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। हमारा उद्देश्य है कि परीक्षाओं एवं दैनिक जीवन में आप सफल हो, परीक्षाओं में एक भी प्रश्न आपसे छुट न पाएं
- इबी नदी किस नदी की सहायक नदी है— महानदी
- दुनिया के किस देश ने कोरोना वैक्सिन का ह्यूमन ट्रायल सबसे पहले किया है— रूस
- रीवा में बने एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा केन्द्र से कितना बिजली का उत्पदान होगा— 750 मेगावाट
- अमेरिका ने पाकिस्तान एयरलाइन्स पर कितने समय के लिए पाबंदी लगाई है— 6 माह
- सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म Google + को किस नाम से रिलांच किया गया है— Google currents
- रिक्टर स्केल का आविष्कार किसने किया था— चार्ल्स एफ. रिक्टर ने
- भारत में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष होते है— प्रधानमंत्री
- अंबाला किस राज्य में स्थित है— पंजाब
- विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस किस दिन मनाया जाता है— 15 मार्च
- राष्ट्रीय राजमार्गो को रेलवे क्रासिंग से मुक्त करने के लिए कौन सी योजना भारत सरकार ने चलाई थी— सेतु भारतम परियोजना
- 2015 का बिहार विधानसभा कितने चरणों में संपन्न हुआ था— 5
- स्वीडन की राजधानी है— स्टॉकहोम
- नवपाषाण काल के लोगों द्वारा पाला गया पहला पशु था— भेड़
- प्राचीन हिन्दू विधि के लेखक है— मनु
- सचिन पायलट किस राज्य के उपमुख्यमंत्री है— राजस्थान
- किसकी अध्यक्षता में विकास दूबे मामले की जांच सौपी गई हैं— पूर्व न्यायधीश शशिकांत अग्रवाल
- सिग—716 असॉल्ट राइफल किस देश की है— अमेरिका
- बाल अधिकार संरक्षण आयोग, दिल्ली ने किस वर्ष तक दिल्ली को बालश्रम मुक्त करने की योजना बनाई है— 2023
- भारत ने पहली बार किस देश को अपनी सीमा से बाहर मालगाड़ी भेजी है— बंग्लादेश
- 6 बार के विश्व चैंपियन लुइस हैम्लिटन ने अपने करियर की कौन सी एफ वन रेस जीती है— 85वीं नोट: सबसे पहला पालतु बनाया जाने वाला जानवर कुत्ता था, 1500 ई.पू. में बनाया गया था, जो नवपाषाण काल से पहले पड़ता है।