वर्तमान में कोरोना महामारी ने पुरे विश्व को अपने लपेटे में ले रखा है। इस महामारी के कारण भारत सहित अमेरिका जैसी विश्वशक्ति भी निसहाय दिख रही है,लेकिन भारत ने अपने जज्बे का परिचय देते हुए इसपर काफी हद तक अंकुश लगाया है।
दिल्ली स्थित राधास्वामी सत्संग व्यास परिसर में विश्व के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के द्वारा किया गया। इस मौके पर उपराज्यपाल ने परिसर में मुहैया कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया, जिसमें मेडिकल स्टॉफ, बेड, आॅक्सीजन सिलेंडर, कन्सन्ट्रेटर, वेंटीलेटर और आसीईयू से संबंधित सुविधाएं थी। उपराज्यपाल ने इस अवसर पर अधिकारियों से कहा कि वे गंभीर रोगियों का विशेष ध्यान दें और यदि आवश्यक हो तो उन्हें कोविड अस्पताल भेजा जाएं। स्वच्छता का पूरा—पूरा ख्याल रखा जाएं।
इस परिसर की सबसे खास बात यह है कि यह परिसर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की निगरानी और प्रबंधन में है। यह बल भारत के बेहतरीन सुरक्षा बलों में गिना जाता है, इस बल के जवानों को हिमवीर कहा जाता है। इसकी तैनाती मुख्यत: भारत—चीन सीमा से लगे 3488 वर्ग किलोमीटर इलाकों में होती है। आईटीबीपी की निगरानी और प्रबंधन के कारण इस परिसर की काफी सराहना हो रही है। इस परिसर का निर्माण केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर हुआ है। यह बल गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। उपराज्यपाल ने कहा कि इस केन्द्र की वजह से दिल्ली में कोरोना महामारी से निपटने में काफी मदद मिल रही है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस केन्द्र का दौरा कर चुके है।
इस कोविड केयर सेंटर में सुविधाएं
छतरपुर, दिल्ली स्थित इस परिसर में एक हजार से अधिक चिकित्सक, नर्स और पारामैडिकल स्टॉफ कार्यरत है। जिसमें मेडिकल स्टॉफ, बेड, आॅक्सीजन सिलेंडर, कन्सन्ट्रेटर, वेंटीलेटर और आसीईयू से संबंधित सुविधाएं है। इस परिसर में बेड़ों की संख्या 10 हजार है। दिल्ली सरकार ने इसके लिए प्रशासनिक मदद उपल्बध कराया है। इस सेंटर पर लगभग 75 ऐंबुलेंस को लगाया गया है जो किसी भी स्थिती के लिए तैयार है। यह परिसर पूरी तरह से आईटीबीपी की निगरानी में है। सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर और अस्पताल इसका नाम रखा गया है। इस कोविड केयर सेंटर को मात्र 10 दिन के रिकार्ड समय में तैयार किया गया है। यह सेंटर 1700 फीट लंबा और 700 फीट चौड़ा है, आसान भाषा में कहे तो यह 20 फुटबाल के मैदान के बराबर है।
आईटीबीपी
आईटीबीपी के महानिदेशक एस.एस. देशवाल है, ये 1984 बैच के हरियाणा कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है। 24 अक्टूबर 1962 को इस बल की स्थापना हुई थी। इस बल को चीनी सीमाओं और चीन की करतूतों से निपटनें में महारत हासिल है। यह पहाड़ी इलाकों में युद्ध और राहत बचाव के लिए विश्व की सबसे बेहतरीन संगठन है।
ITBP- INDIAN TIBBET BORDER POLICE FORCE
राधास्वामी सत्संग व्यास
राधा स्वामी सत्संग व्यास एक अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक संगठन है। भारत में इसकी स्थापना 1891 में की गई थी। इसकी शाखाएं विश्व के 90 देशों में फैली है। इसके वर्तमान उपदेशक बाबा गुरींदर सिंह है।