भारत के आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस युक्त माइ गॉव हेल्प डेस्क ने हाल ही में लंदन में प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप समिट और अर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस फेस्टीवल में दो पुरस्कार जीते है। इनमें से एक कॉग एक्स—2000 सर्वोत्तम नव सृजन श्रेणी के अंतर्गत मिला है, जबकि दूसरा ओवर आॅल विजेता श्रेणी के अंतर्गत पीपुल्स च्वाइस कोविड—19 के लिए मिला है। नई उभरती टेकनोलॉजी से संबंधित ये समारोह हर साल लंदन में आयोजित किया जाता है।
नोट: लंदन इंग्लैंड की राजधानी एवं सबसे बड़ा शहर है। यह थेम्स नदी के किनारे स्थित है।