Theedusarthi.com आपके लिए प्रतिदिन का करेंट अफेयर्स एवं सामान्य अध्ययन एकपंक्तिीय प्रश्न सीरिज लेकर आया है, जो आपकी आने वाली परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। इस सीरिज में आज के दिन की विशेष घटनाएं भी नोट में दी गई है। हमारा उद्देश्य है कि एक भी प्रश्न आपसे छुट न पाएं।
- भारत बायोटेक ने कोविड—19 से निपटने के लिए कौन सी दवा बनाई है जिसे मानव क्लीनीकल परिक्षण के लिए अनुमति मिल गई है— कोवाक्सीन
- गोवा का क्षेत्रफल है— 3,702 वर्ग किलोमीटर
- रग्बी 2023 का विश्वकप कहां आयोजित होगा— फ्रांस
- 1 जुलाई को किस बैंक का स्थापना दिवस मनाया जाता है— भारतीय स्टेट बैंक
- 1 जुलाई को वास्तुशिल्प दिवस के साथ और कौन सा दिवस मनाया जाता है— राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस
- निर्वनीकरण और वन निम्नीकरण से होने वाले उत्सर्जन में कटौती कार्यक्रम के माध्यम से उत्सर्जन में कमी के परिणाम प्रस्तुत करने वाला पहला आफ्रिकी देश है— युगांडा
- भारत ने किस देश के साथ 600 मेगावाट क्षमता वाली खेलोंगंछु जलविद्युत परियोजना के लिए एक समझौता किया है— भूटान
- भारत की आजादी से पहले बिहार में चीनी मिलों की संख्या थी— 33
- किस गैस के कारण एलपीजी गैस सिलेण्डर से रिसाव के कारण महक आती है— मरकैप्टन
- अमेरिका में पहली बार डाक टिकट का प्रकाशन कब किया गया— 1857
- भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन है— रजनीश कुमार
- पंडित हरिप्रसाद चौरसिया का संबंध किस वाद्ययंत्र से है— बांसुरी
- दीपिका कुमार(झारखंड) का संबंध खेल से है, जो बीते दिन शादी के बंधन में बध गई है— तीरंदाजी
- अलीबाबा किस देश की कंपनी है— चीन
- नेपाल के वर्तमान प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली का संबंध किस राजनीतिक दल से है— कम्यूनिस्ट पार्टी
- हावड़ा शहर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी— विधानचन्द्र रॉय
- बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय की स्थापना मदन मोहन मालवीय द्वारा कब की गई थी— 1916 में
- हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा किस रोग के लिए मुख्यत: प्रयोग की जाती है— मलेरिया
- मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी ऋषि शुक्ला भारत सरकार के किस विभाग के चीफ है— केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरों
- उत्तर प्रदेश सरकार के वर्तमान महाधिवक्ता है— राघवेन्द्र सिंह
नोट: 1 जुलाई विशेष
1862 में कोलकाता उच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी।
1881 में टेलिफोन लाइन पर पहली अंतर्राष्ट्रीय कॉल की गई।
1879 में आज ही के दिन भारत में पोस्टकार्ड की शुरूआत हुई।