केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती)
बिहार पुलिस के अधीन आने वाली बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन में महिला सिपाही के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसका विज्ञापन संख्या 01/2020 है। इसका वेतनमान लेवल—3 के अंतर्गत 21 हजार 700 रूपये से लेकर 69 हजार एक सौ रूपये तक होगा।
इसमें पदों की संख्या 454 है।
अभ्यर्थी इसके लिए 24 जून 2020 से आवेदन कर सकेंगे।
कौन आवेदन कर सकता है
बिहार राज्य की अधिसूचित अनुसूचित जाति की महिला होना अनिवार्य है।
उसकी राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए अर्थात उसके पास भारत में रहने के सारे प्रमाण मौजूद हो। अभ्यर्थी इण्टरमीडिएट या संस्कृत बोर्ड से निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) मदरसा बोर्ड से मौलवी प्रमाण पत्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होनी चाहिए।
आवेदक की उम्र सीमा मैट्रिक प्रमाणपत्र से 1 जनवरी 2020 के अनुसार देखी जाएगी।
अनुसूचित जनजाति कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम् 18 वर्ष
गृह रक्षकों से भरी जाने वाली भर्तियों में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
न्यूनतम ऊंचाई— 155 सेंटीमीटर
नियुक्ति प्रक्रिया
प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह 100 अंको की परीक्षा होगी, इसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित रहेगा। सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।
लिखित परीक्षा में सफल होने उम्मीदवार को शारीरिक परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसमें सफल होना अनिवार्य होगा।
शारीरिक परीक्षा 100 अंकों की होगी।
1 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए अधिकतम 5 मिनट दिए जाएंगे। 4 मिनट से कम में तय करने वाले को 50 अंक दिए जाएंगे।
4 मिनट 20 सेकेण्ड तक वाले को 40 अंक
4 मिनट 40 सेकेण्ड से अधिक समय लेने वाले को 20 अंक
गोला फेंक में अधिकतम 25 अंक दिए जाएंगे
इसके तहत 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फीट तक फेंकना होगा।
12—13 फीट फेंकने वाले को 9 अंक
13—14 फीट फेंकने वाले को 13 अंक
14—15 फीट फेंकने वाले को 17 अंक
15—16 फीट फेंकने वाले को 21 अंक
16 फीट से ज्यादा फेंकने वाले को 25 अंक दिए जाएंगे।
ऊंची कूद में अधिकतम 25 अंक दिए जाएंगे जिसमें न्यूनतम 3 फीट छलांग लगानी होगी। पदों पर नियुक्ति के लिए शारीरिक परीक्षा की सभी परीक्षाओं में सफल होना वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनेगी।
शारीरिक परीक्षा के समय यदि गर्भवती पायी जाती है तो उन्हें परीक्षा में भाग नहीं लेने दिया जाएगा और कोई अन्य मौका भी नहीं मिलेगा।