रेलवे ने जारी किया रिजल्ट, अभ्यर्थियों में खुशी की लहर
भारतीय रेलवे दुनिया में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाली केन्द्रीय संस्था है। रेलवे ने 40 हजार अभ्यर्थियों को ज्वाइंनिंग लेटर जारी कर दिया है, रेल मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी केन्द्रीय रोजगार अधिसूचना संख्या 01/2018 के तहत सहायक लोको पायलट और तकनीशियनों के कुल 64,371 पदों के लिए 47,45,176 आवेदन आएं थे। इसमें से56,378 कैडिडेट्स का सेलेक्शन कर 40 हजार 420 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए है। इसकी जानकारी पीयूष गोयल 21 जून को देते हुए कहा कि ये योग्य और ऊर्जावान युवा भारतीय रेलवे को और अधिक विकसित बनाएंगे इनके सहारे रेलवे नई ऊंचाईयों को छूने का प्रयास करेगा।
जल्द शुरू होगी ट्रेनिंग
नियुक्ति पत्र प्राप्त कर चुके सभी अभ्यर्थियों की जल्द ही ट्रेनिंग पूरी कराई जाएगी। कोरोना महामारी के कारण ट्रेनिंग में अड़चने आ रहीं है। जिसको डिजिटल तरीके से भी कराने का प्रयास कराया जाएगा।
लोकोपायलट को 17 सप्ताह/119 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है। जबकि तकनीशियनों को 6माह/लगभग 180 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग/प्रशिक्षण के बाद सभी अभ्यर्थियों को चरणबद्ध तरीके से नियुक्ति दी जाएगी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के. यादव ने कहा कि अन्य सभी भर्तियां जल्द ही पुरी करा ली जाएगी।
रेलवे की रूकी भर्तियों के बारें में सूचना
गैर तकनीकी क्षेत्र में रेलवे ने 35200 पदों के लिए आवेदन मगाएं थे, जिसके लिए लगभग एक करोेड़ 60 लाख युवाओं ने आवेदन किए थे। कोरोना महामारी के कारण ट्रेने स्थगित है और इतनी संख्या में युवाओं के यात्रा से उनके स्वास्थय को नुकसान हो सकता है जिसके चलते देरी हो रही है। रेलवे ने इस परीक्षा को जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया है।
रेलवे के बारे में
16 अप्रैल 1853 ई. में रेलवे की स्थापना हुई थी। रेलवे का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। वर्तमान में रेल मंत्री पीयूष गोयल है इनके पहले सुरेश प्रभू इस मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे थे। 2016—17 के आंकड़ों के अनुसार रेलवे में 13 लाख 8 हजार सक्रिय कर्मी है। 2018—19 के अनुसार रेलवे 1.97 लाख करोड़ के राज्स्व की प्राप्ति होती है।