भारत में सूर्य ग्रहण
भारत में 21 जून को वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा। भारत के उत्तरी भागों (राजस्थान, हरियाणा तथा उत्तराखंड) के संकीर्ण गलियारों में सुबह के समय वलयाकार सूर्यग्रहण होगा। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में यह सूर्य ग्रहण आंशिक रूप से दिखाई देगा। वलयाकार ग्रहण के समय भारत में चन्द्रमा द्वारा सूर्य का आच्छादन/घेराव लगभग 98.6 प्रतिशत हिस्से का होगा। आंशिक ग्रहण की स्थिति में चन्द्रमा द्वारा सूर्य का आच्छादन दिल्ली में लगभग 94 प्रतिशत, गुहावटी में 80 प्रतिशत, पटना में 78 प्रतिशत, सिलचर में 75 प्रतिशत, कोलकाता में 66 प्रतिशत, मुंबई में 62 प्रतिशत, बंगलौर में 37प्रतिशत, चेन्नई में 34 प्रतिशत एवं पोर्ट ब्लेयर में 28 प्रतिशत होगा।
विश्व में ग्रहण
यदि पृथ्वी को संपूर्ण माना जाए तो ग्रहण की आंशिक अवस्था 9 बजकर 16 मिनट पर प्रारंभ होगा एवं 15 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगा। वलयाकार अवस्था 10 बजकर 19 मिनट पर प्रारंभ होगा एवं 14 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगा।
वलयाकार पथ कांगो, सुडान, इथियोपीया, यमन, सऊदी अरब, ओमान, पाकिस्तान सहित भारत एवं चीन के उत्तरी हिस्सों से गुजरेगा। चंद्रमा की प्रच्छाया से आंशिक ग्रहण होता है जो आफ्रिका, दक्षिण—पूर्व यूरोप, एशिया (उत्तर एवं पूर्वी रूस को छोड़कर) तथा आस्ट्रेलिया के उत्तरी हिस्सों में दिखाई देगा।
सूर्य ग्रहण क्या है और कब होता है?
सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन तब घटित होता है जब चन्द्रमा पृथ्वी एवं सूर्य के बीच में आ जाता है तथा ये तीनों एक ही सीध में होते है। वलयाकार सूर्य ग्रहण तब घटित होता है जब चन्द्रमा का कोणीय व्यास सूर्य के कोणीय व्यास की अपेक्षा छोटा होता है। जिसके कारण चन्द्रमा सूर्य को पूर्ण रूप से ढक नहीं पाता है। जिससे चन्द्रमा का चतुर्दिक सूर्य चक्रिका का छल्ला दिखाई देता है।
ग्रहण के समय सावधानियां
ग्रहण के समय सूर्य को थोड़े समय के लिए भी नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए। नंगी आंखों से देखने पर व्यक्ति अंधा हो सकता है या दुनिया भी छोड़ सकता है। सूर्य के अधिकतम हिस्से को जब चन्द्रमा ढक ले तब भी सूर्य की ओर न देखेें।
सूर्य ग्रहण के समय सूर्य को देखने के लिए अल्यूमिनियम युक्त माइलर, काले पॉलीमर, 14 नंबर शेड के वेल्डिंग ग्लास या टेलिस्कोप के माध्यम से देखें।
भारत के शहरों में इस समय होगा सूर्य ग्रहण प्रमुख
पटना अहमदाबाद प्रयागराज अमृतसर बंगलौर भोपाल भुवनेश्वर चण्डीगढ़ दिल्ली गया गुहावटी हजारी बाग हैदराबाद जयपुर जम्मू कन्याकुमारी कावारत्ती कोलकाता में लखनऊ मुंबई नागपुर नासिक पूणें रायपुर रांची श्रीनगर उज्जैन वाराणसी | 10 बजकर 37 मिनट 10 बजकर 40 मिनट 10 बजकर 27 मिनट 10 बजकर 20 मिनट 10 बजकर 13 मिनट 10 बजकर 14 मिनट 7 सेकेण्ड 10 बजकर 38 मिनट 3 सेकेण्ड 10 बजकर 24 मिनट 10 बजकर 20 मिनट 10 बजकर 36 मिनट 10 बजकर 57 मिनट 10 बजकर 37 मिनट 10 बजकर 15 मिनट 10 बजकर 14 मिनट 8 सेकेण्ड 10 बजकर 21 मिनट 10 बजकर 17 मिनट 10 बजे 10 बजकर 46 मिनट 10 बजकर 26 मिनट 10 बजकर 0 मिनट 9 सेकेण्ड 10 बजकर 17 मिनट 9 सेकेण्ड 10 बजकर 3 मिनट 3 सेकेण्ड 10 बजकर 3 मिनट 10 बजकर 25 मिनट 10 बजकर 36 मिनट 10 बजकर 24 मिनट 10 बजकर 10 मिनट 9 सेकेण्ड 10 बजकर 31 मिनट |
नोट:
टेलिस्कोप का आविष्कार गैलिलियों ने किया था।
उस दिन का सूर्य ग्रहण हर जगह लगभग 3 घंटे से अधिक का होगा।
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।
इस दिन वर्ष का सबसे बड़ा दिन होता है।