Theedusarthi.com अपने पाठकों की बेहतर तैयारी के लिए निरंतर पर्यासरत है। आपकी सफलता के रास्तों में आने वाली दिक्कतों को दूर करना ही हमारा उद्देश्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी टीम समय—समय पर वनलाइनर लेकर आती है। जिससे जिन प्रश्नों का समाधान एक सेकेण्ड में हो सके ।
1. काले गेहुँ में सामान्य गेहुँ की अपेक्षा आयरन/लोहा की मात्रा होती है— 60 प्रतिशत
2. किस देश ने जनाजा/शवयात्रा निकालने पर प्रतिबंध लगाया है— इटली
3. एम्स, नईदिल्ली के निदेशक है— रणदीप गुलेरिया
4. अमेरिकी सैन्य अकादमी से ग्रेजुएट होने वाली पहली सिक्ख लेफ्टिनेंट बनीं है— अनमोल नारंग
5. मड बॉथ है— आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति
6. क्रिसिल है— क्रेडिट रेटिंग एजेंसी
7. भारत में सरकारी कर्मचारियों के महँगाई भत्तें का निर्धारण का पैमाना है— उपभोक्ता मूल्य सुचकांक
8. ओपेक की स्थापना 14 सितंबर 1960 को हुई थी— बगदाद में
9. दूसरे मौर्य शासक बिन्दुसार को किस अन्य नाम से जाना जाता है— अमित्रघात या अमित्रोचात्स
10. शाहजहाँ की मृत्यु 1966 में हुई थी— आगरा किला, आगरा में
11. मुगल शासकों का क्रम —: हुमायूँ— अकबर— जहांगीर— शाहजहां— औरंगजेब
12. बॉलीबाल में प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या होती है— 6
13. ग्लोबल अवार्ड फॉर सस्टेनेबल आर्किटेक्चर से सम्मानित सोनम वांगचुक ने किस संस्था की स्थापना की— स्टुडेन्ट एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट आफ लद्दाख
14. भारतीय दंड संहिता के तहत आदमी( man) से तात्पर्य है— किसी भी उम्र का पुरूष/आदमी
15. बिहार विधानसभा में स्पीकर/अध्यक्ष है— विजय कुमार चौधरी
16. उत्तर प्रदेश के मुख्य गुह सचिव है— भगवान एस. श्रीवास्तव
17 . राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की स्थापना हुई थी— 27 सितंबर 1925
18. द पाराडॉक्सियल प्राइम मिनिस्टर पुस्तक के लेखक है— शशि थरूर
19. भारत की तीसरी प्रधानमंत्री हैं— श्रीमति इंदिरा गाँधी
20. भारतीय स्पेश मिशन का जनक/पितामह कहा जाता है— डॉ. विक्रम साराभाई