करेंट अफेयर्स सामान्य ज्ञान वन लाइनर
June 9, 2020
10 जून 2020 करेंट अफेसर्य क्विज
June 10, 2020
Show all

अडानी ग्रुप बनाएगा दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट

solar energy

सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कीर्तिमान

अडानी ग्रुप की अडानी ग्रीन इनर्जी ने अब तक की सबसे बड़ी सौर प्लांट बनाने की बोली जीत ली है।
उद्योगपति गौतम अडानी की नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अडानी ग्रीन इनर्जी ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आजतक का सबसे बड़ा आर्डर हासिल किया है। इस कंपनी ने सार्वजनिक नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी एसईसीआई (सेकी) से देश में 8,000 मेगावाट क्षमता के फोटोवोल्टिक बिजली संयत्र के साथ घरेलु सौर पैनल के लिए विनिर्माण इकाई लगाने का आर्डर हासिल किया है। इसके लिए कुल 45,000 करोड़ रूपये का निवेश होगा।

अडानी ग्रुप को बिजली संयंत्र से 25 साल की अनुबंध अवधि तक प्रति यूनिट (किलोवाट/घंटा) 2.92 रूपये का निर्यात शुल्क हासिल होगा। इस कंपनी के अनुसार यह दुनिया की इतनी क्षमता वाली सबसे बड़ी सोलर पावर प्लांट होगी।
कुल 15 अरब डॉलर के साथ अडानी समूह ऊर्जा, कृषि जगत, रियल स्टेट, रक्षा समेत अनेक क्षेत्रों में सक्रिय है। इसकी पहली 2000 मेगावाट उत्पादन क्षमता 2022 से शुरू हो जाएगी। इस सौर इनर्जी से कार्बन डाई आक्साइड के उत्सर्जन में 90 करोड़ टन तक की कमी आएगी।

सौर ऊर्जा
सूर्य से प्राप्त ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने की प्रक्रिया सौर ऊर्जा कहलाती है। इसमें प्रकाश किरणों का सीधे तौर पर उपयोग होता है। आसान शब्दों में, जब सूर्य का प्रकाश सोलर प्लेट पर पड़ता है तब सोलर प्लेट उसे विद्युत ऊर्जा में बदलता है ​इसे संचित भी किया जा सकता है।

अडानी ग्रुप के बारे में

भारतीय मंटीनेशलन कंपनी अडानी ग्रुप की स्थापना 20 जुलाई 1988 को हुई थी अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी है। इस कंपनी का मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात में है। इस कंपनी का राजस्व लगभग 1300 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। अडानी ग्रीन इनर्जी, अडानी पोर्टस एंड सेज, अडानी पॉवर, कर्णावती एविएशन प्राइवेट लिमिटेड इसकी अनुषांगिक संस्थाएं है। इसका कारोबार वैश्विक स्तर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *