इस वेतन आयोग के तहत कैबिनेट सचिव को 2 लाख 50 हजार रूपये/माह प्रदान किया जाएगा।
पहला आयोग 1947—58 के लिए था।
वेतन आयोग केन्द्र के सिविल और सैन्य कर्मियों के कार्यो/पद के आधार पर वेतन वृद्धि के लिए गठित किया जाता है।
पहले वेतन आयोग के अनुसार केन्द्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 35 रूपये था। जो कि दूसरे वेतन आयोग में 80 रूपये हो गया और तीसरे वेतन आयोग में 185 रूपये
वेतन आयोग का गठन वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग द्वारा गठित किया जाता है। जिसकी मंजूरी प्रधानमंत्री प्रदान करते है।
7वें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार 2016 से ही 50 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों एवं 58 लाख पेंशनधारकों को वेतन, भत्ते एवं पेंशन में 23.55 प्रतिशत की वृद्धि होगी। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 25 सितंबर 2013 को 7वें वेतन आयोग का गठन किया था।
5वें वेतन आयोग के अध्यक्ष है जस्टिस एस रत्नवेल पांडियन 6वें वेतन आयोग के अध्यक्ष है जस्टिस बी.एन. श्रीकृष्ण
डिपार्टमेंट आफ पर्सनल ट्रेनिंग इसका पूर्ण रूप है।यह विभाग प्रधानमंत्री के अंतर्गत कार्य करता है।