डिजिटल योगा
कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी डिजिटल तरीके से होगा। 21 जून को सुबह 7 बजे से लोग अपने घरों में रहकर ही इसमें भाग ले सकते है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। आयुष मंत्रालय के सचिव राजीव कोटचा ने ‘मेरा जीवन मेरा योग’ वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता का ब्यौरा पेश किया। इस प्रतियोगिता का ऐलान प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को आयोजित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी कर चुके है। आयुष मंत्रालय के अलावा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद भी देश—विदेश में इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक लोगों के भाग लेने के लिए प्रयास कर रहा है। इस प्रतियोगिता के तहत लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे— फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर सकते है।
प्रतियोगिता शुरू
मंत्रालय के सचिव ने बताया कि यह प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है, 15 जून तक लोग वीडियो अपलोडकर सकते है। वीडियो मात्र 3 मिनट का होगा, जिसमें योग क्रिया के साथ—साथ उससे होने वाले फायदे को भी बताना होगा। यह किसी भी भाषा में हो सकता है। ध्यान रहें भारतीय संविधान 22 भाषाओं को मान्यता देता है।
पुरस्कार
प्रतियोगिता को 6 श्रेणियों में बांटा गया है।व्यस्क, अव्यस्क तथा योग प्रशिक्षक। इसमें पुरूषों और महिलाओं के लिए अलग—अलग श्रेणियाँ है। भारत में हर श्रेणी पहले विजेता को एक लाख दूसरे विजेता को 50 हजार और तीसरे विजेता को 25 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। भारत के अलावा अन्य देश के विजेताओं को 2500 1500 1000 डॉलर का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। विजेता प्रतिभागियों को पैसे के साथ—साथ ट्रॉफी और प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
योग दिवस की शुरूआत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान इसकी घोषणा की थी। 21 जून 2015 को पहली बार पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया गया था। 21 जून को वर्ष का सबसे बड़ा दिन होता है। योग व्यक्ति को मानसिक और शारिरिक मजबूती प्रदान करता है।