वी एन दत्त एन एफ एल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एन.एफ.एल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार वीरेन्द्र नाथ दत्त को दिया गया है। ये अक्टूबर, 2018 से एन एफ एल में निदेशक (विपणन) के रूप में जुड़े हुए है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक, हरियाणा से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है। ये फर्टिलाइजर उद्योग के अलावा गेल इंडिया और ओएनजीसी जैसी बड़ी सरकारी कंपनियों में कार्य किए है इनके पास 35 साल का अनुभव है। एनएफएल के पहले ये गेल इंडिया लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक के पद पर रह चुके है। यहां वे कॉरपोरेट, योजना और एडवोकेसी के अलावा कंपनी के देश भर में विपणन कारोबार के प्रभारी थे। ये महानगर गैस लिमिटेड, मुंबई बोर्ड में निदेशक भी रह चुके है। 1995 में गेल इंडिया में कार्यभार ग्रहण करने से पहले वी.एन. दत्त ओएनजीसी में भी दस साल तक कार्य कर चुके है।
कारोबार
निदेशक (विपणन), एनएफएल के रूप में कार्य करते हुए इन्होंने कंपनी की उर्वरक बिक्री को विगत दो वर्षो में 32 प्रतिशत वृद्धि के साथ 43 लाख मीट्रिक टन से 57 लाख मीट्रिक टन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान एन.एफ.एल ने उर्वरक उद्योग के मामले में अखिल भारतीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।
एन.एफ.एल की स्थापना एवं मंत्रालय
यह विभाग रासायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीन हैं। वर्तमान में इसके मंत्री डी.वी. सदानंद गौडा है। मनसुख मांडवीय इस विभाग के राज्यमंत्री है। 23 अगस्त 1974 को नई दिल्ली में इसका उदघाटन हुआ था। अभी इसका कार्यालय नोएडा उत्तर प्रदेश में है।
गेल लिमिटेड भारत का एक नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम है। यह भारत की प्रमुख गैस कंपनी है।
ONGC- oil and natural gas corporation
NFL- National fertilizers Limited