प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पीएम केअर्स फंड के पैसे आवंटित करने की जानकारी दी गई है। कोरोना से लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फंड से 3100 करोड़ आवंटित किए गए हैं।
किस-किस मद में खर्च होंगे पैसे
3100 करोड़ में से 2000 करोड़ रुपये वेंटिलेटर खरीदने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। 1000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों की देखभाल के लिए किया जाएगा और 100 करोड़ रुपये वैक्सीन के लिए रिसर्च पर खर्च किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने की थी इस फंड की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की वजह से फैले संकट को देखते हुए पीएम केयर्स फंड की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री की अपील पर लोगों से इसमें दान दिये थे।
फंड पर विपक्ष ने उठाया था सवाल
कोरोना संकट को लेकर बनाए गए पीएम केयर्स फंड पर विपक्ष मोदी सरकार पर हमला करते आया है। कांग्रेस की ओर से इसका ऑडिट कराने की मांग भी की जा चुकी है।