कोरोना महामारी की वजह से वित्त वर्ष 2019-20 में सरकार पर कर्ज का बोझ काफी बढ़ने वाला है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए मार्केट बारोइंग का लक्ष्य बढ़ाकर 12 लाख करोड़ रुपये कर दिया है। बजट में इसका लक्ष्य 7.8 लाख करोड़ रुपये रखा गया था। इसका मतलब साफ है कि एक्स्ट्रा 4.2 लाख करोड़ रुपये जो लिए जाएंगे उसे कोरोना से इकॉनमी को बचाने पर खर्च किया जाएगा।
हर हफ्ते 30 हजार करोड़ रुपये जुटायेगी सरकार
केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी अलग-अलग मीडिया रिलीज में कहा गया है कि कोरोना संकट के कारण मार्केट बारोइंग को बढ़ाना जरूरी हो गया था। केंद्र सरकार ने बारोइंग कैलेंडर को भी रिवाइज किया है। इसके मुताबिक वह पहली छमाही में 6 लाख करोड़ रुपये मार्केट गिल्ट (बॉन्ड) के रास्ते से जुटाएगी। इसके लिए सरकार 11 मई से हर हफ्ते 30 हजार करोड़ रुपये का गिल्ट (बॉन्ड) जारी करेगी।