भारतीय मूल की वकील को ट्रंप ने बनाया फेडरल कोर्ट में जज
May 5, 2020
WhatsApp Pay इस महीने भारत में हो सकता है लॉन्च
May 5, 2020

लॉकडाउन के बीच तेजी से पॉपुलर हुए Zoom meeting app को कंपनी ने अपटेड कर दिया है। इस अपडेट के साथ कंपनी ने ऐप के पूरी तरह सुरक्षित होने का दावा किया है। इसके अलावा कंपनी ने इस ऐप में और भी कई फीचर्स ऐड किए हैं। बता दें कि Zoom ऐप को पॉपुलर होने के साथ ही विवादों का सामना करना पड़ा था। इसकी सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। गृह मंत्रालय की तरफ से भी इस ऐप को लेकर एडवाइजरी जारी की गई थी। वहीं, अब कंपनी ने बेहतर सिक्योरिटी फीचर के साथ इस ऐप का नया अपडेट Zoom 5.0 लॉन्च किया है।

ये फीचर्स हुए हैं ऐड

Zoom के नए वर्जन में अपग्रेडेड डाटा राउटिंग कंट्रोल, एनक्रिप्शन और होस्ट कंट्रोल फीचर्से को ऐड किया गया है। कंपनी ने कहा था कि डेटा को सिक्योर करने के लिए ऐप में एनक्रिप्शन के फीचर को जोड़ा जाएगा। ऐप के यूजर इंटरफेस में भी बदलाव किए गए हैं।

Zoom App में ये हैं अपडेट

  • ऐप में सिक्योरिटी फीचर को एक्सेस करने के लिए एक सिक्योरिटी आइकन दिया गया है।
  • ऐप में पासवर्ड प्रोटेक्शन और अनअथोराइज्ड एक्सेस की पहचान के लिए कंट्रोल दिए गए हैं।
  • अपडेट में AES 256-bit GCM एनक्रिप्शन स्टैंडर्ड है।
  • ऐप में एक डिफॉल्ट-ऑन वेटिंग रूम एड किया गया है।
  • कॉन्टेक्ट शेयरिंग के लिए अकाउंट को सुरक्षित किया गया है।
  • क्लाउड रिकॉर्डिंग के लिए पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर को ऐड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *