26-27 अप्रैल 2020 करेंट अफेयर्स क्विज
April 27, 2020
बैंकिंग सेवाएं 21 अक्‍टूबर तक के लिए सार्वजनिक उपयोगिता सेवा घोषित
April 27, 2020

रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने ग्राहकों से किराना सामानों का ऑर्डर लेने के लिए फेसबुक के वॉट्सऐप (Whatsapp) का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। हालांकि, यह अभी परीक्षण के दौर में है। फेसबुक ने बीते दिनों रिलायंस जियो में 5.7 अरब डॉलर (लगभग 42 हजार करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की है। खबरों की मानें तो रिलायंस रिटेल के ई-कॉमर्स वेंचर जियो मार्ट ने नवी मुंबई, ठाणे तथा कल्याण में किराना वस्तुओं के ऑर्डर के लिए ग्राहकों से वॉट्सऐप पर संपर्क करना शुरू कर दिया है।

इस तरीके से होगा काम

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘उपभोक्ता वॉट्सऐप पर कंपनी से संपर्क करते हैं, जियोमार्ट वेबपेज पर ग्रॉसरी ऑर्डर की जांच करते हैं, उसके बाद वॉट्सऐप पर खुदरा स्टोर से जुड़ते हैं। बाद में ग्राहक किराना से अपना ऑर्डर उठाते हैं और उसका नकद में भुगतान करते हैं।’ कंपनी का कहना है कि यह मॉडल आपूर्ति और पूरे लेनदेन को एक ऐप के जरिए पूरा करने से संबंधित है।

ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट को चुनौती

फेसबुक के साथ करार से मुकेश अंबानी को डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने में मदद मिलेगी और वह ई-कॉमर्स बाजार में ऐमजॉन और वॉलमार्ट की फ्लिपकार्ट को चुनौती पेश कर सकेंगे। केपीएमजी का आकलन है कि ई-कॉमर्स बाजार 2027 तक बढ़कर 200 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा।

ग्रॉसरी के बाद अन्य क्षेत्रों में भी इंट्री

इस सौदे से फेसबुक को भारत की खुदरा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी के साथ भागीदारी का लाभ मिल सकेगा। अभी इस भागीदारी की शुरुआत ग्रॉसरी से हुई है, बाद में इसका विस्तार दवाओं के वितरण, फैशन और लाइफस्टाइल स्टोरों और खाद्य उत्पादों की आपूर्ति के लिए भी हो सकता है।

वॉट्सऐप के 40 करोड़ यूजर्स

रिलायंस जियो फेसबुक के विभिन्न समाधानों के लिए दूरसंचार ढांचा उपलब्ध करा सकती है। रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 38.8 करोड़ है, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए वॉट्सऐप के 40 करोड़ प्रयोगकर्ता जियोमार्ट ऐप के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *