जानिए, सरकार ने क्यों बदल दिए FDI के नियम
April 18, 2020
TVS ने किया नॉर्टन का अधिग्रहण
April 18, 2020
Show all

JPSC मेडिकल ऑफिसर के 380 पदों पर करेगा नियुक्ति

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सैकड़ों पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ये नियुक्तियां JPSC द्वारा मेडिकल ऑफिसर के विभिन्न पदों के लिए निकाली गई हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी जारी है। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करने होंगे।
आवेदन शुल्क : सामान्य श्रेणी, ओबीसी 1 और 2, आर्थिक कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, झारखंड के एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या बैंक चालान के माध्यम से किया जा सकता है।महत्वपूर्ण तिथियां : ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 मई 2020 निर्धारित की गई है। जबकि, ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करने की अंतिम तारीख 11 मई 2020 है।
योग्यता : इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार का एमबीबीएस (MBBS) होना जरूरी है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।आयु सीमा : आपकी उम्र 23 साल से लेकर 35 साल तक के बीच होनी चाहिए। हालांकि, अलग-अलग वर्गों को आरक्षण के अनुसार आयु सीमा में छूट भी मिलेगी। उम्र की गणना 1 अगस्त 2020 तक की जाएगी।
नोटिफिकेशन के लिए लिंक
http://www.jpsc.gov.in/data/Advertisement_02_2020_Dated_07_04_2020.pdf
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक
http://www.jpsc.gov.in/Medical_Officer_02_2020/login.php
JPSC की वेबसाइट का लिंक
http://www.jpsc.gov.in/
कैसे होगा चयन : इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *