7 बातों के लिए प्रधानमंत्री ने मांगा जनता का साथ
April 14, 2020
15 April 2020 Current Affairs
April 15, 2020

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने डायरेक्टर, मैनेजर, असिस्टेंट, पर्सनल सेक्रेटरी, सीनियर सेक्रेटरी, असिस्टेंट डायरेक्टर, सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, डेप्यूटी मैनेजर आदि के 83 पदों पर आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें।

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 अप्रैल, 2020

पदों का विवरण

— सलाहकार : 1 पद
— निर्देशक : 7 पद
— संयुक्त निदेशक : 2 पद
— उप निदेशक : 2 पद
— सहायक निदेशक : 10 पद
— प्रशासनिक अधिकारी : 20 पद
— सहायक : 8 पद
— वरिष्ठ निजी सचिव : 4 पद
— व्यक्तिगत सचिव : 15 पद
— वरिष्ठ प्रबंधक : 2 पद
— मैनेजर : 4 पद
— उप प्रबंधक : 8 पद

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में डिग्री और अनुभव होना आवश्यक है। मोटे तौर पर मास्टर डिग्री, पीजी डिप्लोमा, बीई, बीटेक, माइक्रोबायोलॉजी में डिग्री, बैचलर डिग्री आदि किये कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष तय की गई है।

वेबसाइट

www.fssai.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *