भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देश में 10 बड़े सरकारी बैंकों के विलय को मंजूरी दे दी है। आरबीआई ने इस मर्जर को आगामी 1 अप्रैल, 2020 से लागू किया जाना तय कर दिया है। इसके तहत राज्य संचालित दस बैंकों का विलय चार बैंकों के रूप में होगा, जो सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी बैंक बनकर उभरेंगी। इस व्यवस्था के बाद से खाताधारकों के बैंक खातों की संख्या और आईएफएससी कोड भी बदल जाएंगे।
आरबीआई की मंजूरी के बाद अब 1 अप्रैल से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में किया जाएगा। सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में होगा। वहीं, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में होगा, जबकि इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में किया जाएगा।