फिनलैंड ने दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की सूची में लगातार तीसरी बार पहला स्थान हासिल किया है। यहां महज 55 लाख की आबादी है। वहीं, चार पायदान फिसलकर भारत 144वें स्थान पर पहुंच गया है। 156 देशों की सूची में अफगानिस्तान सबसे कम खुशहाल देश है। 20 मार्च यानी वर्ल्ड हैप्पीनेस डे के मौके पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा हैप्पीनेस इंडेक्स की रिपोर्ट जारी की गई।
पाकिस्तान सूची में 66वें नंबर पर
आर्थिक तंगी से जूझ रहा हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान सूची में 66वें नंबर पर है। उसकी रैंकिंग में सुधार हुआ है। वह पिछले साल 67वें नंबर पर था। रिपोर्ट के मुताबिक, इन 156 देशों की खुशहाली मापने के लिए 6 मानकों पर सवाल तैयार किए गए थे। इनमें संबंधित देश के प्रति व्यक्ति की जीडीपी, सामाजिक सहयोग, उदारता और भ्रष्टाचार, सामाजिक स्वतंत्रता, स्वस्थ जीवन के जवाब के आधार पर रैंकिंग की गई। रिपोर्ट में बताया गया कि सबसे खुशहाल देशों में ज्यादातर देश यूरोपीय हैं।
सबसे खुशहाल
कम खुशहाल