नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 307 पदों पर होंगी नियुक्तियां
February 28, 2020
1 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स क्विज
March 1, 2020
Show all

एजुकेशन सिस्टम में हुआ सुधार, जानें ग्लोबल रैंकिंग में हमें क्या मिला

वर्ल्ड वाइड एजुकेशन फॉर फ्यूचर इंडेक्स 2019 की रैंकिंग में भारत 35वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले साल देश 40वें स्थान पर था। मालूम हो कि रैंकिंग तैयार करते समय स्किल से जुड़े पैरामीटर को ध्यान में रखा जाता है। इसमें क्रिएटिविटी, आंत्रप्रेन्योरशिप, लीडरशिप, समस्या का समाधान करने की स्किल और क्रिटिकल थिंकिंग जैसे पैरामीटर शामिल हैं। पिछले साल के मुकाबले भारत के एजुकेशन सिस्टम को 53 स्कोर मिला है। यह स्कोर तीन कैटेगरी के आधार पर दिया जाता है पॉलिसी एन्वायर्नमेंट, टीचिंग एन्वायर्नमेंट और सोशियो-इकोनॉमिक एन्वायर्नमेंट।

फिनलैंड बना चैंपियन

फिनलैंड पहले और जापान दसवें स्थान पर है। खास बात यह है कि टॉप 10 देशों की लिस्ट में अमेरिका, फ्रांस और लंदन जगह नहीं बना सका है। टॉप 10 में ज्यादातर छोटे देश हैं।

रैंक देश
1 फिनलैंड
2 स्वीडन
3 न्यूजीजैंड
4 सिंगापुर
5 नीदरलैंड
6 कनाडा
7 स्विटजरलैंड
8 ऑस्टेलिया
9 जर्मनी
10 जर्मनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *