कर्मचारी चयन आयोग यानी की एसएससी सेलेक्शन पोस्ट के आठवें चरण की भर्ती के तहत अलग-अलग प्रकार के 1355 पदों के लिए भर्ती करेगा। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 20 मार्च 2020 है। 23 मार्च आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख है।
पदों का विवरण
पद का नाम— असिस्टेंट कम्यूनिकेशन अफसर
पदों की संख्या— 181
पद का नाम— सीनियर जूलोजिकल असिस्टेंट पद
पदों की संख्या —90
इसके अलावा 13 प्रकार के पद ऐसे हैं, जिनमें पदों की संख्या 20 से अधिक है। वहीं, सात प्रकार के पदों में पद की संख्या 15 से 20 के बीच है जबकि कई ऐसे पद भी हैं, जिनमें एक से 15 के बीच रिक्तियां हैं।
योग्यता : यह पद हाईस्कूल से लेकर स्नातक या उसके समकक्ष योग्यता वाले हैं।
परीक्षा प्रारूप : आठवें चरण की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 10 से 12 जून के बीच होगी। परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, बेसिक अर्थमेटिक स्किल, इंग्लिश लैंग्वेज के दो-दो नंबर के 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे।
वेबसाइट : https://ssc.nic.in/