पश्चिम मध्य रेल प्रबंधक कार्मिक विभाग भोपाल ने 570 अपरेंटिस पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीवार 15 मार्च, 2020 से पहले आनलाइन आवदेन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार पश्चिम मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.mponline.gov.in पर लॉग इन करें।
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। 10वीं या 12वीं परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष है।
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी के लिए 170 रुपए और एससी—एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन 10वीं में प्राप्त किए गए अंक के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।