नेशनल इंस्टिट्यूट आफ टेक्नालोजी मेघालय ने टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन और लैब अटेंडेंट के पदों के लिए योग्य भारतीय नागरिकों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अप्रैल, 2020 है। वहीं आनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल, 2020 है। इसके तहत कुल 30 पदों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी।
पदों का विवरण
— टेक्नीकल असिस्टेंट
— टेक्नीशियन
— लैब अटेंडेंट
योग्यता
— टेक्नीकल असिस्टेंट पदों के लिए प्रथम श्रेणी में बीई/बीटेक/एमसीए किया हो।
— टेक्नीशियन पदों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास की हो।
— लैब अटेंडेंट के लिए 12वीं विज्ञान विषय के साथ पास की हो।
आयु सीमा
— टेक्नीकल असिस्टेंट के लिए आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है।
— टेक्नीशियन/लैब अटेंडेंट के लिए आवेदकों की अधिकतम आयु 27 वर्ष है।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये। वहीं, एससी/एसटी/ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। पीडब्लूडी को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन स्किल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जो परीक्षार्थी स्किल टेस्ट को क्वालीफाई करेंगे उन्हें लिखित परीक्षा में शामिल किया जायेगा। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर परीक्षार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
वेबसाइट
http://www.nitmeghalaya.in/nitmeghalaya/